How to 7 days Lose Weight | 7 Things You Can Do To Lose Weight Naturally 20 Fat Loss Secrets
7 Things You Can Do To Lose Weight Naturally
1. Start Your Day with Lemon Water
Lemon water is an excellent drink for weight loss. Lemon juice helps your body get the nutrients it needs to burn fat into energy and stop weight gain. Make sure to keep drinking lemon juice even after you lose weight, to keep your new weight.
2. Take Apple Cider Vinegar
Because apple cider vinegar has acetic acid, it’s good for losing weight. Acetic acid stops body fat from building up. Apple cider vinegar also helps your body take in nutrients from the food you eat, treats digestive issues, and fights infections
3. Replace Your Regular Tea/ Coffee with Green Tea
Another good idea for weight loss is to drink green tea. It has a big range of antioxidants that help the body break down foods, and help in losing weight. The catechins in green tea are very good for burning fat, because they free fat from fat cells. They also fight free radicals and stop diseases. Switch your regular cup of tea or coffee with a cup of organic green tea. You can drink 3 to 4 cups of green tea a day.
4. Exercise
If you really want to lose weight in a healthy way, there’s no way to escape from regular exercise and activity. Doing a mix of mild and hard physical activity will help you lose weight, and control your weight. Also, exercise helps lessen stress and raise your energy, mood, and sleep quality. It lowers the risk of chronic diseases like Type 2 diabetes, heart disease, strokes, and some cancers. It’s best to set a certain time slot in your day for your exercise routine, so that you do not skip it because of the excuse that you don’t have enough time
5. Eat a Healthy Diet
A healthy and low calorie diet is a very important part of a good weight loss plan. Make sure to include fresh fruits, vegetables, and whole grains in your diet, instead of filling up on junk foods. Stay away from fried and fatty foods.'
Also, don’t take in too much sugar and salt. Look for healthier forms of your favorite foods. For example, eat homemade air- popped popcorn instead of high- calorie, oil- popped popcorn. Don’t eat things made with white flour like white bread, cookies, muffins, pizzas, hotdogs, burgers, pasta, and other foods like that. Choose whole grain and healthier forms of these foods. Their labels should say “100 percent whole grain”, not just “made with whole grains” or “multi- grain”. Eat more fiber and proteins, but less carbohydrates. Proteins will help you feel full for longer, and lessen cravings. Set aside one day a week for a cheat meal. Remember, it’s important not to eat too much. To get the most out of your cheat meal, eat it slowly and try to avoid disturbances while eating. Choose fresh fruit juice, instead of packaged fruit juices, which are full of sugar and preservatives. Use virgin coconut oil in your diet. It is easy to digest, good for your health, and also helps your body break down materials faster. Eat smaller meals, more often.
6. Drink Plenty of Water
Drink a lot of water throughout the day to help your body wash out toxins. It is suggested to drink 8 to 10 glasses of fluids a day. Besides helping to clean out toxins, it makes the body burn fat faster. Also, eat more fruits and vegetables that are full of water.
7. Get Proper Sleep
Getting proper sleep and relaxation is also very important for weight loss. In fact, not getting enough quality sleep affects your hunger and fullness hormones, negatively changes the way your body break down materials, and changes the way your genetics impact your body mass index (BMI). A lack of sleep makes you snack more late at night, makes you crave comfort foods, and leaves you too tired for regular physical exercise. Lack of sleep can also stop weight loss efforts from working. Make sure to get 6 to 8 hours of sleep every night. Disclaimer: The materials and the information contained on Natural Cures channel are provided for general and educational purposes only and do not constitute any legal, medical or other professional advice on any subject matter. These statements have not been evaluated by the FDA and are not intended to diagnose, treat or cure any disease. Always seek the advice of your physician or other qualified health provider prior to starting any new diet or treatment and with any questions you may have regarding a medical condition. If you have or suspect that you have a medical problem, promptly contact your health care provider.
मिलती हैं. लोग एक से बढ़कर एक tips या diet-plan बताते हैं, जिसके हिसाब से Weight Reduce करना मानो बच्चों का खेल हो. पर हकीकत तो आप जानते ही हैं कि ये असल में कितना challenging काम है. इसीलिए मैं आज आपके साथ How to reduce weight, Hindi में share कर रहा हूँ. मेरी कोशिश होगी की यह लेख Hindi में इस विषय पर लिखे गए सबसे अच्छे लेखों में से एक हो.
जो ज़रुरत से ज्यादा खायेगा वो समय से पहले जाएगा…
Weight बढ़ने का विज्ञान बड़ा सीधा-साधा
है. यदि आप खाने-पीने के रूप में जितनी Calories ले रहे हैं उतनी burn
नहीं करेंगे तो आपका weight बढ़ना तय है. दरअसल बची हुई Calorie ही हमारे
शरीर में fat के रूप में इकठ्ठा हो जाती है और हमारा वज़न बढ़ जाता है.
वज़न कम करने की प्रक्रिया शुरू करने से
पहले आपको ये जानना चाहिए कि आपका present weight सही है या नहीं. इसके लिए
आप कृपया इस लेख को पढ़ें कैसे जानें आपका वज़न सही है या नहीं ? यहाँ
से आप अपना Body Mass Index जान पायेंगे. BMI एक बहुत ही simple tool
है जो आपके वज़न और लम्बाई के हिसाब से आपकी body में कितना fat है
बताता है. आपका BMI ये बताता है कि आप किस weight category में आते हैं:
- 18.5 से कम – Underweight
- 18.5 से 25 – Normal Weight
- 25 से 29.9 – Overweight
- 30 से ज्यादा – Obese (अत्यधिक वज़नी)
अब यदि आप Overweight या Obese हैं
तो ही आपको अपना वज़न कम करने की ज़रुरत है. और यदि आपको इसकी ज़रुरत है
तो आपको ये भी जाना चाहिए कि जिस इस्थिति में आप पहुंचे हैं उसकी वज़ह क्या
है. वैसे आम-तौर पर वज़न बढ़ने के दो कारण होते हैं:
- खान–पान : Weight बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण होता है हमारा खान-पान. यदि हमारे खाने में कैलोरी की मात्र अधिक होगी तो वज़न बढ़ने के chances ज्यादा हो जाते हैं. अधिक तला-भुना , fast-food, देशी घी, cold-drink आदि पीने से शरीर में ज़रुरत से ज्यादा calories इकठ्ठा हो जाती हैं जिसे हम बिना extra effort के burn नहीं कर पाते और नतीजा हमारे बढे हुए वज़न के रूप में दिखाई देता है. यदि आप इस बात की जानकारी रखें कि आपके शरीर को हर दिन कितने कैलोरी की आवश्यकता है और उतना ही consume करें तो आपका weight नहीं बढेगा.
- Inactive होना : अगर आपकी दिनचर्या ऐसी है कि आपको ज्यादा हाथ-पाँव नहीं हिलाने पड़ते तो आपका weight बढ़ना लगभग तय है. ख़ास तौर पर जो लोग घर में ही रहते हैं या दिन भर कुर्सी पर बैठ कर ही काम करते हैं उन्हें जान-बूझ कर अपनी daily-life में कुछ physical activity involve करनी चाहिए. जैसे कि आप lift की जगह सीढ़ियों का प्रयोग करें, अपने interest का कोई खेल खेलें , जैसे कि badminton, table-tennis, इत्यादि. यदि आप एक treadmill या एक gym cycle afford कर सकें और उसे नियमित रूप से प्रयोग करें तो काफी लाभदायक होगा. वैसे सबसे सस्ता और सरल उपाय है कि आप रोज़ कुछ देर टहलने की आदत डाल लें.
पर इसके अलावा भी कई कारणों से आपका वज़न बढ़ सकता है .अन्य कारणों को आप यहाँ देख सकते हैं: वज़न बढ़ने के 10 प्रमुख कारण
अब जब आप weight बढ़ने का कारण जान गए हैं
तो इसे lose या reduce करना आपकी इच्छाशक्ति और जानकारी पर निर्भर करता
है. यहाँ मैं Weight Lose करने की ऐसी ही कुछ TIPS HINDI में share कर रहा
हूँ.उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आएगी.
TIPS TO LOSE WEIGHT IN HINDI
1. सब्र रखें : याद
रखिये की आज जो आपका weight है वो कोई दो -दिन या दो महीने
की देन नहीं है . ये तो बहुत समय से चली आ रही आपकी life-style
का नतीजा है. और यदि आपको weight loss करना है तो निश्चित रूप से आपको
सब्र रखना होगा. बेंजामिन फ्रैंकलिन का ये कथन -” जिसके पास धैर्य है वह
जो चाहे वो पा सकता है.” हमेशा मुझे प्रेरित करता है. तो आप भी तैयार
रहिये कि इस काम में वक़्त लगेगा. हो सकता है शुरू के एक-दो हफ्ते आपको
अपने वज़न में कोई अंतर ना नज़र आये पर येही वो वक़्त है जहाँ आपको मजबूत
बने रहना है, धैर्य रखना है, हिम्मत रखना है.
2.अपने efforts में यकीन रखिये : किसी
भी और चीज से ज्यादा ज़रूरी है कि आप weight loss के लिए जो efforts कर
रहे हैं उसमे आपका यकीन होना. यदि आप एक तरफ daily gym जा रहे हैं और
दूसरी तरफ दोस्तों से ये कहते फिर रहे हैं कि जिम-विम जाने का कोई फायदा
नहीं है तो आपका subconscious mind भी इसी बात को मानेगा, और सच-मुच आपको
अपने एफ्फोर्ट्स का कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा. खुद से positive-talk करना
बहुत ज़रूरी है. आप खुद से कहिये कि, ” मैं फिट हो रहा हूँ”, ” मुझे
results मिल रहे हैं” , आदि.
3.Visualize करिए : आप
जैसा दिखना चाहते हैं वैसे ही खुद के बारे में सोचिये. यकीन जानिये ये
आपको weight lose करने में मदद करेगा.आप चाहें तो आप अपने कमरे की दीवार,
या कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ वैसी ही फोटो लगा सकते हैं जैसा कि आप दिखना
चाहते हैं. रोज़ खुद को वैसा देखना उस चीज को और भी संभव बनाएगा.
4.नाश्ते के बाद , पानी को अपना main drink बनाएं : नाश्ते
के वक़्त orange juice, चाय , दूध इत्यादि ज़रूर लें लेकिन उसके बाद पुरे
दिन पानी को ही पीने के लिए इस्तेमाल करें. कोल्ड-ड्रिंक को तो छुए भी नहीं
और चाय-कॉफ़ी पर भी पूरा control रखें .इस तरह आप हर रोज़ करीब 200-250
Calories कम consume करेंगे.
5.Pedometer का प्रयोग करें: ये
एक ऐसी device है जो आप के हर कदम को count करता है. इसे अपने बेल्ट में
लगा लें और कोशिश करें की हर रोज़ 1000 Steps extra चला जाये. जिनका weight
अधिक होता है वो आम तौर पर दिन भर में बस दो से तीन हज़ार कदम ही चलते
हैं. यदि आप इसमें 2000 कदम और जोड़ दें तो आपका current weight बना रहेगा
और उससे ज्यादा चलने पर वज़न कम होगा.एक standard pedometer की कीमत 1000
से 1500 रुपये तक होती है.
6.अपने साथ एक छोटी सी diary रखें : आप जो कुछ भी खाएं उसे इसमें लिखें. Research में पाया गया है कि जो लोग ऐसा करते हैं वो औरों से 15% कम calories consume करते हैं.
7.जानें आप कितनी calories लेते हैं, और उसमे 10% add कर दें: यदि
आपको लगता है कि आप हर रोज़ 1800 कैलोरी लेते हैं और फिर भी आपका वज़न
control नहीं हो रहा है तो शायद आप अपनी calorie intake का गलत अनुमान लगा
रहे हैं. आम तौर पर यदि आप अपने अनुमान में 10% और जोड़ दें तो आपका अनुमान
ज्यादा accurate हो जायेगा. For Example: 1800 की जगह 1800 + 180 = 1980
Calorie.
8.तीन time खाने की बजाये 5-6 बार थोडा-थोडा खाएं:
South Africa में हुई एक research में ये पाया गया की यदि व्यक्ति सुबह,
दोपहर, शाम खाने की बजाये दिन भर में 5-6 बार थोड़ा-थोड़ा खाए तो वो 30%
कम कैलोरी consume करता है. और यदि वह उतनी ही कैलोरी ले रहा है जितना
की वो तीन बार खाने में लेता है तो भी ऐसा करने से body कम insulin
release करती है , जो की आपके blood sugar को सही रखता है और आपको भूख
भी कम लगती है.
9.रोज़ 45 मिनट टहलिए :
रोज़ 30 मिनट टहलना आपका weight बढ़ने नहीं देगा लेकिन यदि आप अपना weight
घटाना चाहते हैं तो कम से कम 45 मिनट रोज़ टहलना चाहिए. अगर आप रोज़ ऐसा
कर लेते हैं तो बिना अपना खान – पान बदले भी आप साल भर में 15Kg वज़न
कम कर सकते हैं. और यदि आप ये काम सुबह सुबह ताज़ी हवा में करें तो बात
ही कुछ और है. पर इसके लिए आपको डालनी होगी सुबह जल्दी उठने की आदत .
10.नीले रंग का अधिक प्रयोग करें: नीला
रंग भूख को कम करता है. यही वजह है कि अधिकतर restaurants इस रंग का
प्रयोग कम करते हैं. तो आप खाने में blue plates use करें , नीले कपडे
पहने, और टेबल पर नीला tablecloth डालें.इसके opposite red,yellow, और
orange color खाते वक़्त avoid करें, ये भूख बढाते हैं.
11.अपने पुराने कपड़ों को दान कर दें : एक
बार जब आप सही weight पा चुके हैं तो अपने पुराने कपडे, जो अब आपको loose
होंगे, उन्हें किसी को दान कर दें. ऐसा करने से दो फायदे होंगे. एक तो आपको
कुछ दान कर के ख़ुशी होगी और दूसरा आपके दिमाग में एक बात रहेगी कि यदि आप
फिर से मोटे हुए तो वापस इतने कपडे खरीदने होंगे. ये बात आपको अपना weight
सही रखने के लिए encourage करेगी.
12.खाने के लिए छोटी plate का प्रयोग करें: अद्ध्यनो
से पता चला है कि चाहे आपको जितनी भी भूख लगी हो; यदि आपके सामने कम खाना
होगा तो आप कम खायेंगे, और यदि ज्यादा खाना रखा है तो आप ज्यादा खायेंगे.
तो अच्छा होगा कि आप थोड़ी छोटी थाली उसे करें जिसमे कम खाना आये. इसी तरह
चाय -कॉफ़ी के लिए भी छोटे cups प्रयोग करें.बार बार खाना लेना आपका
calorie intake बढाता है इसलिए आपको जितना खाना है उसी हिसाब से एक ही बार
में उतना खाना ले लें.
13.जहां खाना खाते हों वहाँ सामने एक शीशा लगा लें: एक
study में ये पाया गया कि शीशे के सामने बैठ कर खाने वाले लोग कम खाते
हैं. शायद खुद को out of shape देखकर उन्हें ये याद दिलाता हो कि weight कम
करना उनके लिए बेहद ज़रूरी है.
14.Water-rich food खाएं: Pennsylvania
State University की एक research में पाया गया है कि water-rich food ,
जैसे कि टमाटर,लौकी, खीरा, आदि खाने से आपका overall calorie consumption
कम होता है.इसलिए इनका अधिक से अधिक प्रयोग करें.
15.Low-fat milk का प्रयोग करें: चाय , कॉफ़ी बनाने में, या सिर्फ दूध पीने के लिए भी skim milk use करें, जिसमे calcium ज्यादा होता है और calories कम.
16.90% खाना घर पर ही खाएं: अधिक
से अधिक घर पर ही खाना खाएं, और यदि आप बाहर भी घर का बना खाना ले जा सकते
हों तो ले जायें. बाहर के खाने में ज्यादातर high-fat और high-calorie
होती हैं.इनसे बचें.
17.धीरे-धीरे खाएं: धीरे खाने से आपका ब्रेन पेट भर जाने का सिग्नल पहले ही दे देगा और आप कम खायेंगे.
18.तभी खायें जब सचमुच भूख लगी हो: कई
बार हम बस यूँहीं खाने लगते हैं. कई लोग आदत, boredom, या nervousness की
वज़ह से भी खाने लगते हैं. अगली बार तभी खाएं जब आपको वाकई में भूख सहन ना
हो. यदि आप कोई specific चीज खाने के लिए खोज रहे हैं तो ये भूख नही बस
स्वाद बदलने की बात है, जब सच में भूख लगेगी तो आपको जो कुछ भी खाने को
मिलेगा आप खाना पसंद करेंगे.
19.जूस पीने की बजाये फल खाएं: जूस पीने की बजाये फल खाएं, उससे आपको वही लाभ होंगे, और जूस की अपेक्षा फल आपकी भूख को भी कम करेगा, जिससे overall आप कम खायेंगे.
20.ज्यादा से ज्यादा चलें: आप
जितना ज्यादा चलेंगे आपकी calories उतना ही अधिक burn होंगी. लिफ्ट की
जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करना, आस-पास पैदल जाना आपके लिए मददगार साबित
होगा. घर में भी आप दिन भर में एक-दो बार अपनी छत का चक्कर लगाने की कोशिश
करें. छोटे-छोटे efforts बड़ा result देंगे.
21.हफ्ते में एक दिन कोई भारी काम करें: हर
हफ्ते कोई एक भारी काम या activity करें. जैसे की आप अपनी bike या car
धोने का सोच सकते हैं, बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का plan कर सकते
हैं, या अपने spouse की हेल्प करने के लिए घर की सफाई कर सकते हैं.
22.ज्यादातर कैलोरीज़ दोपहर से पहले कंस्यूम कर लें: Studies
से पता चला है कि जितना अधिक आप दिन के वक़्त खा लेंगे रात में आप उतना ही
कम खायेंगे.और दिन में जो calories आपने consume की है उसके रात तक burn
हो जाने के chances अधिक हैं .
23.डांस करें: जब
कभी आपको वक़्त मिले तो बढ़िया music लगा कर dance करें. ऐसा करने से
आपका मनोरंजन भी होगा और अच्छी-खासी calories भी burn हो जाएँगी. यदि आप
इसको routine में ला पाएं तो बात ही क्या है.
24. नींबू और शहद का प्रयोग करें :
रोज सुबह हल्के गुनगुने पानी के साथ नीबू और शहद का सेवन करें.ऐसा करने से
आपका वज़न कम होगा. यह उपाय हमारे पाठक Mr. V D Sharma जी ने अपने अनुभव
के मुताबिक बताया है. ऐसा करके उन्होंने अपना वज़न १० किलो तक कम
किया है.उम्मीद है यह आपके लिए भी कारगर होगा. इस पोस्ट में मोटापा कम करने के और भी बहुत से आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय दिए गए हैं.
25. दोपहर में खाने से पहले 3 ग्लास पानी पीयें : ऐसा करने से आपको भूख कुछ कम लगेगी, और यदि आप अपना वज़न कम करना चाहते हैं तो भूख से थोडा कम खाना आपके लिए लाभदायक रहेगा.
याद रखिये कि weight reduce करने के लिए
आपको सब्र रखना होगा. छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर आप इस काम को तेजी से
कर पायेंगे. और इस दौरान आप जो कर रहे हैं उस पर यकीन करना बहुत ज़रूरी
है.Hope these tips will help you to reduce weight fast. All the best.
Comments
Post a Comment